शीतकालीन अवकाश: 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

By रुस्तम राणा | Published: December 22, 2022 06:44 PM2022-12-22T18:44:42+5:302022-12-22T19:41:52+5:30

राज्य सरकार ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक 'उपचारात्मक कक्षाएं' आयोजित की जाएंगी।

All government schools under the Directorate of Education will remain closed during winter vacation from 1st January to 15th January 2023 | शीतकालीन अवकाश: 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

शीतकालीन अवकाश: 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक 'उपचारात्मक कक्षाएं' आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पाठ्यक्रम को संशोधित करने और छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। बयान में आगे कहा गया है कि कक्षाएं नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के दृष्टिकोण से विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को संशोधित करने में सक्षम बनाएंगी।

दिल्ली सरकार के सर्कुलर में रेमेडियल क्लास का टाइम टेबल भी बताया गया है। इसमें दो शिफ्ट में स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से दोपहर 12:50 तक चलेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 से शाम 5:50 तक चलेगी। ये उपचारात्मक कक्षाएं 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए होगी। 

Web Title: All government schools under the Directorate of Education will remain closed during winter vacation from 1st January to 15th January 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे