रेलवे के सभी 695 अस्पताल और क्लीनिक सॉफ्टवेयर के जरिये आपस में जोड़े गए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:29 IST2021-12-28T18:29:11+5:302021-12-28T18:29:11+5:30

All 695 hospitals and clinics of railways interconnected through software | रेलवे के सभी 695 अस्पताल और क्लीनिक सॉफ्टवेयर के जरिये आपस में जोड़े गए

रेलवे के सभी 695 अस्पताल और क्लीनिक सॉफ्टवेयर के जरिये आपस में जोड़े गए

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर भारतीय रेलवे के सभी 695 अस्पताल और क्लीनिक अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) नामक सॉफ्टवेयर के जरिये एक दूसरे से जोड़े गए हैं ताकि रोगियों को तीव्र और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार एचएमआईएस को रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 'रेलटेल' द्वारा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से निष्पादित किया गया है।

'रेलटेल' द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रोगियों के पास उनके मोबाइल पर सभी मेडिकल रिकॉर्ड मौजूद होंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सॉफ्टवेयर का कार्यान्वयन दिसंबर 2020 में शुरू हुआ। कार्यान्वयन का दूसरा और अंतिम चरण रेलवे के सभी 695 अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में अभी पूरा हुआ है।

बयान के अनुसार, ''रोगियों को तेजी से और परेशानी मुक्त स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। संपूर्ण चिकित्सा जानकारी आसानी से उपलब्ध होने से डॉक्टर बेहतर इलाज करने में सक्षम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All 695 hospitals and clinics of railways interconnected through software

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे