सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के दामन पर लगे हैं मुसलमानों के खून के दाग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 24, 2018 12:56 PM2018-04-24T12:56:27+5:302018-04-24T12:56:27+5:30

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे। 

aligarh salman khurshid amu congress leader blood of muslims | सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के दामन पर लगे हैं मुसलमानों के खून के दाग

सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के दामन पर लगे हैं मुसलमानों के खून के दाग

अलीगढ़, 24 अप्रैल: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे।  उन्होंने यहां सभी छात्रों के तीखे सवालों के जवाब दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया है , जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए हैं। 

कर्नाटक चुनाव 2018: सर्वे में दावा- कांग्रेस बीजेपी में कड़ा मुकाबला, सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार

यहां सलमान खुर्शीद ने दरअसल एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग लगे हैं। खबर के मुताबिक एएमयू के निलंबित छात्र आमिर मिंटोई ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि 1948 में एएमयू एक्ट में पहले संशोधन, 1950 प्रेसिडेंशल ऑर्डर, जिसमें मुस्लिम दलितों से SC/ST आरक्षण का हक छिना गया, क्या तब मुसलमानों का नरसंहार हुआ।

आमिर  घटनाओं को बताते हुए खुर्शीद से पूछा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के जो धब्बे हैं, इन धब्बों को आप किन अल्फाजों से धोना चाहेंगे? जिसका सलमान ने बड़े बेवाक तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता हूं। इस नाते मुसलमानों के खून के यह धब्बे मेरे अपने दामन पर भी हैं। जिसके बाद से उनका ये बयान सोशल मीडिया पर छा गया है।

CJI के खिलाफ महाभियोग: तो क्या कांग्रेस ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है?

 इतना ही नहीं सलमान ने कहा है कि आप सभी भी गुजरे वक्त से सबक सीखें और  आगे इस बात का ख्याल रखो कि जब कभी आप अलीगढ़ लौटकर आओ तो आपको भी अलीगढ़ में सवाल पूछने वाले मिलें। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो गया है। इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। वहीं फिलहाल बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: aligarh salman khurshid amu congress leader blood of muslims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे