कर्नाटक चुनाव 2018: सर्वे में दावा- कांग्रेस बीजेपी में कड़ा मुकाबला, सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 24, 2018 08:41 AM2018-04-24T08:41:36+5:302018-04-24T08:41:36+5:30

Karnataka Election Survey: इस ओपिनयन सर्वे के अनुसार सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। सर्वे में शामिल 46 प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया।

karnataka election 2018: close fight between congress and bjp, Siddaramaiah is most popular cm candidate | कर्नाटक चुनाव 2018: सर्वे में दावा- कांग्रेस बीजेपी में कड़ा मुकाबला, सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार

Karnataka assembly election

एक ताजा सर्वे के अनुसार कर्नाटक विधान सभा चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा और त्रिशंकु विधान सभा की स्थिति में जनता दल (सेकुलर) किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। मतगणना 15 मई को होगी। 

टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार कांग्रेस चुनाव में 91 सीटें और बीजेपी 89 सीटें जीत सकती हैं। कर्नाटक विधान सभा में बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार जनता दल (सेकुलर) को करीब 40 सीटों पर जीत मिल सकती है। टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार कांग्रेस को चुनाव में 31 सीटों का नुकसान हो सकता है और बीजेपी को 49 सीटों का फायदा हो सकता है।

बीएस येदियुरप्पा: दक्षिण भारत में पहली बार भगवा लहराने वाले नेता, बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दिखा चुके हैं दम

टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार कांग्रेस का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के 36.6 प्रतिशत से बढ़कर 38.6 प्रतिशत हो सकता है। वहीं बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले साल के  15 प्रतिशत से बढ़कर करीब 35 प्रतिशत हो सकता है। सर्वे के अनुसार बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) और बी श्रीमुलु की बीएसआर कांग्रेस के बीजेपी में विलय से उसे जबरदस्त फायदा हो सकता है। इन दोनों दलों को साल 2013 में हुए विधान सभा चुनाव में इन दोनों दलों को 25 प्रतिशत वोट मिले थे जो इस चुनाव में बीजेपी के खाते में जा सकते हैं।  

कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी ने मोदी कैबिनेट को उतारा, कांग्रेस ने बुलाए अखिलेश-तेजस्वी, जानें स्टार प्रचारकों की पूरी डीटेल्स

टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार ग्रेटर बेंगलुरु इलाके में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे में दावा किया गया है कि इस इलाके में कांग्रेस को पिछले साल के 15 की जगह इस साल 17 सीटें मिल सकती हैं। वहीं ओल्ड मैसूर इलाके में भी कांग्रेस की सीटें पिछले साल के 25 से बढ़कर 55 हो सकती हैं। 

कर्नाटक में कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया, जिन्होंने तय किया चरवाहे से मुख्यमंत्री तक का सफर!

टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे में शामिल 46 प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया।  वहीं सर्वे में शामिल 32 प्रतिशत लोगों ने बीएस येदियुरप्पा को अपना फेवरेट सीएम बताया। ये सर्वे चार अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच किया गया।

English summary :
According to a latest survey, the Karnataka Legislative Assembly election 2018 will be a tough fight between the ruling Congress and the main opposition Bharatiya Janata Party (BJP).


Web Title: karnataka election 2018: close fight between congress and bjp, Siddaramaiah is most popular cm candidate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे