हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 3, 2018 08:50 IST2018-05-03T08:38:29+5:302018-05-03T08:50:18+5:30

हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित कहा है कि अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 48 घंटे के अंदर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतारी गई तो वह अपने समर्थकों के साथ मिल बल पूर्व तस्वीर उतारेंगे।

Aligarh Muslim University AMU Aditya Pandit Hindu Yuva Vahini Mohammad Ali Jinnah yogi | हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

अलीगढ़, 3 मई। हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित कहा है कि अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 48 घंटे के अंदर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतारी गई तो वह अपने समर्थकों के साथ मिल बल पूर्व तस्वीर उतारेंगे। यह चेतावनी इस मामले में अहम है, क्योंकि हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। आदित्य ने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया। तब हुए नरसंहार के लिए वही जिम्मेदार थे। 

अब जिन्ना की तस्वीर का मतलब नहीं
आजादी के बाद जिन्ना की तस्वीर या उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है। इतना सब कुछ होने के बावजूद एएमयू तस्वीर हटाने पर चुप्पी साधे हुए है। मतलब साफ है कि वह छात्रसंघ के साथ है। वहीं, वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने कहा है कि आदित्य पंडित और भारत गोस्वामी एक साल पहले ही संगठन से निकाले जा चुके हैं। ये लोग बेतुकी हरकतें करके संस्था को बदनाम करना चाहते हैं।

और गरमा सकता है माहौल 
शासन प्रशासन की टेंशन इस बात से और बढ़ गई है क्योंकि हिन्दू जागरण मंच ने गुरुवार सुबह 11 बजे एएमयू सर्किल पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर गोष्ठी का एलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस ब्रज प्रांत से प्रदेश महामंत्री अविनाश राना के शामिल होने की उम्मीद है। इससे माहौल गरमाने की संभावना जताई जा रही है।

जिन्ना की तस्वीर उतारने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम
वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने एएमयू से जिन्ना की तस्वीर उतारकर लाने वाले को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उनका कहना है कि एएमयू में अब जिन्ना की तस्वीर का कोई मतलब नहीं है। तस्वीर लगानी है तो एएमयू को जमीन देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह की तस्वीर लगानी चाहिए।

प्रशासन ने की रैपिड ऐक्‍शन फोर्स की तैनाती
बता दें कि इससे पहले बीते दिन जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर हुए विवाद और विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के लाठी चार्ज करना पड़ा था। इसमें तीन छात्र घायल हुए हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएमयू में (RAF) रैपिड ऐक्‍शन फोर्स  की दो टुकड़ी तैनात की गई है। वहीं बड़ी संख्या मैं पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। 

Web Title: Aligarh Muslim University AMU Aditya Pandit Hindu Yuva Vahini Mohammad Ali Jinnah yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे