Monsoon: भारी बारिश के कारण केरल के 8 जिलों में अलर्ट जारी, भारत के 80 फीसदी जगहों पर पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून
By आजाद खान | Updated: June 26, 2023 20:14 IST2023-06-26T20:07:30+5:302023-06-26T20:14:17+5:30
भारी बारिश को लेकर केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड को लेकर 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
तिरुवनन्तपुरम: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को केरल आठ जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यही नहीं आईएमडी ने मंगलवार के लिए इडुक्की जिले में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने कल के लिए केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड को लेकर 'येलो' अलर्ट जारी किया है। भारत में मॉनसून को लेकर इससे पहले विभाग ने कहा था कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा।
अगले कुछ दिनों में केरल में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों तक केरल के कई इलाकों में छिटपुट गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी भारी संभावना है।
कल यानी 27 जून को केरल और माहे में छिटपुट भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने 25 से 29 जून तक तटीय कर्नाटक में भी छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल
बता दें कि देश के अन्य राज्यों में भी बारिश हो रही है और कई ऐसे राज्य है जहां मॉनसून ने एंट्री ले ली और कई राज्य ऐसे है जहां पर अभी मॉनसून का इंतेजार हो रहा है। इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि अल नीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद भी इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून भारत में सामान्य रहेगा।
आईएमडी की अगर माने तो अभी तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 80 फीसदी भारत को कवर कर लिया है। दूसरे शब्दों में अगर कहे तो अभी तक भारत में जितनी बारिश हो चुकी है इससे यह कहा जा सकता है पूरे भारत के 80 फीसदी जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण बारिश हो चुकी है।