अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' 3डी में भी होगी रिलीज

By भाषा | Updated: August 2, 2021 15:57 IST2021-08-02T15:57:56+5:302021-08-02T15:57:56+5:30

Akshay Kumar's 'Bellbottom' to release in 3D too | अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' 3डी में भी होगी रिलीज

अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' 3डी में भी होगी रिलीज

मुंबई, दो अगस्त बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को 2डी और 3डी प्रारूप में सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी।

रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित 'बेलबॉटम' जासूसी पर बनी एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

अक्षय ने सोमवार को टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया। 53 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘19 अगस्त को रोमांच का पूरा अनुभव लें। बेलबॉटम 3डी में भी रिलीज हो रही है।’’

'बेलबॉटम' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने मिलकर किया है।

फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने मिलकर लिखी है। बेलबॉटम की कहानी 1980 के दशक की है।

बेलबॉटम पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया था। महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह पहली बड़ी हिन्दी फिल्म होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akshay Kumar's 'Bellbottom' to release in 3D too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे