“बेलबॉटम” फिल्म के लिए फीस में कटौती करने की खबरों का अक्षय कुमार ने खंडन किया

By भाषा | Updated: June 14, 2021 17:49 IST2021-06-14T17:49:51+5:302021-06-14T17:49:51+5:30

Akshay Kumar refutes reports of fee cut for 'Bellbottom' film | “बेलबॉटम” फिल्म के लिए फीस में कटौती करने की खबरों का अक्षय कुमार ने खंडन किया

“बेलबॉटम” फिल्म के लिए फीस में कटौती करने की खबरों का अक्षय कुमार ने खंडन किया

मुंबई, 14 जून अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म “बेलबॉटम” में काम करने के लिए निर्माता वाशु भगनानी के अनुरोध पर फीस में कटौती करने की खबरों का सोमवार को खंडन किया।

‘बेलबॉटम’ को अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर ने काम किया है।

रिलीज की नई तारीख तय न होने के बीच, मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने वाली एक वेबसाइट पर हाल ही में कहा गया था कि वाशु भगनानी ने अक्षय कुमार से फीस घटाने का अनुरोध किया जिससे उनकी फिल्म का बजट न बढ़े और अक्षय इसके लिए भी राजी हो गए हैं।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया। उन्होंने कहा, “फर्जी खबरें ऐसी ही होती हैं।” निर्माता वाशु भगनानी ने भी खबर का खंडन किया। उन्होंने ट्वीट किया, “इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।” रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी जासूसी फिल्म “बेलबॉटम” की पृष्ठभूमि 1980 के दशक की है और इसकी कहानी भारत के, भुला दिए गए नायकों के इर्दगिर्द घूमती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akshay Kumar refutes reports of fee cut for 'Bellbottom' film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे