अखिलेश यादव महाकुंभ में पहुंचे, शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

By भाषा | Updated: April 11, 2021 16:18 IST2021-04-11T16:18:10+5:302021-04-11T16:18:10+5:30

Akhilesh Yadav reached Mahakumbh, took blessings from Shankaracharya | अखिलेश यादव महाकुंभ में पहुंचे, शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

अखिलेश यादव महाकुंभ में पहुंचे, शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार, 11 अप्रैल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे और जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया ।

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यहां पहुंचे यादव ने महाकुंभ क्षेत्र में बने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिविर में शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और बाद में उन्होंने शंकराचार्य महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें माँ गंगा के तट पर कुंभ के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य के दर्शन का अवसर मिला ।

उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आकर वह बहुत प्रसन्न हैं और उन्हें लगता है कि हरिद्वार जल्दी—जल्दी आना चाहिए ।

हरिद्वार कुंभ में व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि यहाँ श्रद्धालु भक्ति भाव के चलते आते हैं लिहाजा वे शिकायत कम करेंगे ।

उन्होंने कहा कि अभी यह वक्त मेला तैयारियों में कमी निकालने का नहीं है और अगर कमियां देखेंगे तो बहुत सी कमियां निकल आएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhilesh Yadav reached Mahakumbh, took blessings from Shankaracharya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे