अखिलेश यादव का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार, सपा-बसपा को कोई कंट्रोल नहीं कर सकता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2019 10:30 IST2019-05-02T10:30:14+5:302019-05-02T10:30:14+5:30
अखिलेश यादव ने महागठबंधन (SP-BSP-RLD) को कांग्रेस का बी टीम कहे जाने पर कहा, ''बीजेपी ने कांग्रेस से ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करना सीखा है।''

अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी ( BSP) को कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता है। राहुल गांधी ने बाराबंकी में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि इनका नियंत्रण नरेन्द्र मोदी के हाथ में है। पीएम इन पर दबाव डाल सकते हैं लेकिन मुझ पर नहीं डाल सकते।
अखिलेश यादव ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा, ''हमपर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता है, हमे राजनैतिक दल है... सपा, बसपा और आरएलडी का गठबंधन की सत्तारूढ़ पार्टी को उत्तर प्रदेश में झटका देने जा रहा है। आप देखिए हमारा गठबंधन ही बीजेपी की बुरी नीतियो को रोकेगा।''
Akhilesh Yadav on Congress President Rahul Gandhi's claim that BJP controls the SP and the BSP: No one controls us. We are political parties. It is the SP, BSP & RLD alliance in UP that is poised to give a setback to the ruling party.Our alliance will stop the bad policies of BJP pic.twitter.com/tQHsTZk3wy
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी ने कांग्रेस से ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करना सीखा है।'' अखिलेश यादव ने ये बयान महागठबंधन को कांग्रेस का बी टीम कहे जाने पर दिया है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं, इनमें कोई अंतर नहीं है, जो बीजेपी है वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वही बीजेपी है।
#WATCH Samajwadi Party's Akhilesh Yadav, says, " There is no difference between the BJP and the Congress. Jo BJP hai wahi Congress hai, jo Congress hai wahi BJP hai." pic.twitter.com/ijeviUm9iY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
अखिलेश यादव ने कहा है, "मैं लोकसभा में सपा के सांसदों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। मैं उन लोगों में शामिल होना चाहता हूं, जो देश के लिए नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो।"
यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन है। सपा 37 और बसपा 38 सीटों और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अमेठी और रायबरेली में महागठबंधन इस बार अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।