अखिलेश ने किया सस्ती दरों पर बिजली देने का वादा, ऊर्जा मंत्री ने किया पलटवार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:06 IST2021-12-24T19:06:30+5:302021-12-24T19:06:30+5:30

Akhilesh promised to provide electricity at cheap rates, Energy Minister retaliated | अखिलेश ने किया सस्ती दरों पर बिजली देने का वादा, ऊर्जा मंत्री ने किया पलटवार

अखिलेश ने किया सस्ती दरों पर बिजली देने का वादा, ऊर्जा मंत्री ने किया पलटवार

लखनऊ, 24 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्‍ती दरों पर बिजली दी जाएगी।

अखिलेश ने अपने ट्वीट कहा, ‘‘सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गए होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।''

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी।

वहीं, सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ घंटे बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाबी ट्वीट में कहा, ''महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपने पांच वर्षों में बिजली दरों में 60.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी। योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन साल से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54 प्रतिशत ज्यादा बिजली मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhilesh promised to provide electricity at cheap rates, Energy Minister retaliated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे