अखिल गोगाई असम के शिवसागर से चुनाव लड़ेंगे
By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:09 IST2021-03-06T19:09:46+5:302021-03-06T19:09:46+5:30

अखिल गोगाई असम के शिवसागर से चुनाव लड़ेंगे
गुवाहाटी, छह मार्च जेल में बंद कार्यकर्ता अखिल गोगोई असम विधानसभा चुनाव में अपनी नवगठित पार्टी राइजर दल के उम्मीदवार के तौर पर शिवसागर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए राइजर दल के कार्यकारी अध्यक्ष भास्को डी सैकिया ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष गोगोई शिवसागर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पहले चरण में राइजर दल 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, एक सीट पर उसकी ओर से अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना बाकी है। वहीं, दूसरे चरण में छह सीटों पर किस्मत आजमाएगी।
सैकिया ने कहा, '' हमने केवल 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है ताकि मतों का विभाजन नहीं हो और भाजपा को हराया जा सके। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में एक सीएए-विरोधी सरकार बने।''
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोगोई को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था और तभी से वह जेल में हैं।
असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे जोकि 27 मार्च से शुरू होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।