मोहाली में अकाली दल की युवा इकाई के नेता की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: August 7, 2021 16:57 IST2021-08-07T16:57:20+5:302021-08-07T16:57:20+5:30

मोहाली में अकाली दल की युवा इकाई के नेता की गोली मारकर हत्या
चंडीगढ़, सात अगस्त पंजाब के मोहाली में शनिवार को अकाली दल की युवा इकाई के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) आकाशदीप सिंह औलख ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि दो हथियारबंद बदमाशों ने बाजार वाले इलाके में मिद्दुखेड़ा को गोली मारी और फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जिनकी संख्या चार है। पुलिस को उम्मीद है कि उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
इलाके से प्राप्त सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखा है कि जब मिद्दुखेड़ा अपनी कार में बैठ रहे थे तभी बदमाशों ने उनपर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वह इलाके में रियल एस्टेट कारोबारी से मिलने गए थे।
सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क पहने बदमाशों को मिद्दुखेड़ा का पीछा करते हुए गोलियां चलाते देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने आठ से नौ राउंड गोलीबारी की और फिर एक कार में सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि हमले के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की छात्र इकाई स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मिद्दुखेड़ा को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शिअद के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।उन्होंने कहा, ''कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता है क्योंकि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।''
चीमा ने कहा कि यह घटना भी सवाल उठाती है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।