तरन तारन, दो फरवरी पंजाब के तरन तारन जिले में निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले मंगलवार को भिखीविंड गांव में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गोलियां चलाई।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके जिसमें कुछ सार्वजनिक वाहनों को भी नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
तरन तारन जिले के पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।