राजस्थान में उपचुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, आज से लगी आचार संहिता

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 29, 2017 13:16 IST2017-12-29T13:02:53+5:302017-12-29T13:16:22+5:30

राजस्थान में उपचुनावों में वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जाएगा।

ajmer alwar loksabha by election date announced rajasthan | राजस्थान में उपचुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, आज से लगी आचार संहिता

evm

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र व अलवर और अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिक्त सीटों के लिए 29 जनवरी 2018 को उपचुनाव होंगे। उपचुनाव की 3 जनवरी को राज्य में अधिसूना जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि तीनों सीटों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी और नामांकनों की संवीक्षा की 11 जनवरी व अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने की 15 जनवरी रखी गई है।

उन्होंने बताया कि माण्डलगढ़ विधानसभा सीट-183 व लोकसभा क्षेत्र अलवर- 8 और अजमेर 13 पर उपचुनाव 29 जनवरी को होंगे, जिनकी मतगणना एक फरवरी को होगी। उप निर्वाचन में सभी मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया जायेगा। मतदान के समय उप निर्वाचन में मतदाता की पहचान मतदाता के मतदाता पहचान पत्र से होगी। 

भगत ने बताया कि 3 फरवरी तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। उपचुनावों में वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जाएगा। अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों और मांडलगढ़ की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए करीब 4100 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

Web Title: ajmer alwar loksabha by election date announced rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे