लाइव न्यूज़ :

अजित पवार की सीएम एकनाथ शिंदे को दोटूक चेतावनी, "भले ही छत्रपति शिवाजी कोे अपमानित करने वाले गवर्नर को हटा दो, महाविकास अघाड़ी का मार्च होकर रहेगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2022 21:44 IST

एसीपी नेता अजित पवार ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच बैठक हुई बैठक में तय किया गया है कि सरकार चाहे विपक्ष के दबाव में मराठा गौरव के प्रतीक शिवाजी का अपमान करने वाले गवर्नर की विदाई करा दे लेकिन महाविकास अघाड़ी का विरोध मार्च होकर रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देमहाविकास अघाड़ी की शिंदे सरकार को चेतावनी, 8 से 18 दिसंबर के बीच प्रदेश में होगा विरोध मार्चसरकार भले शिवाजी को अपमानित करने वाले गवर्नर की विदाई करा दे लेकिन मार्च होकर रहेगाअजित पवार की प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे

मुंबई:महाराष्ट्र में विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी गठबंधन से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को स्पष्ट चेतावनी दी है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की भले ही यहां से विदाई हो जाए लेकिन 8 से 18 दिसंबर के बीच तय विरोध मार्च होकर रहेगा।

इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच बैठक हुई बैठक में तय किया गया है कि सरकार चाहे विपक्ष के दबाव में मराठा गौरव के प्रतीक शिवाजी का अपमान करने वाले गवर्नर की विदाई करा दे लेकिन महाविकास अघाड़ी का विरोध मार्च होकर रहेगा।

खबरों के मुताबिक अजित पवार के बंगले पर हुई बैठक में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत, जयंत पाटिल, मिलिंद नार्वेकर मौजूद थे। वहीं अजित पवार द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे। सत्ता गंवाने के बाद पहली बार हुई महाविकास अघाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया गया कि 17 दिसंबर के मार्च में समाजवादी पार्टी के अबु आजमी, कपिल पाटिल, शेतकारी लेबर पार्टी के जयंत पाटिल जैसे सभी घटक दल भी हिस्सा लेंगे।

मार्च के विषय में बात करते हुए अजित पवार ने कहा, रविवार को महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की मेरे आवास पर बैठक हुई और उसमें तय हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में राज्यपाल द्वारा बेतुके बयान का विरोध जारी रहेगा, भले ही राज्यपाल की विदाई हो जाती है। इसके साथ ही अजीत पवार ने इस बात को भी दोहराया कि 8 से 18 दिसंबर के बीच होने वाले मार्च के लिए गठबंधन में शामिल सभी दल लग गये और इस मार्च में उन्हें अन्य राजनैतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।

वहीं तेलंगाना और कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर अजित पवार ने कहा कि नांदेड़ के देगलूर में रहने वाले लोगों ने कभी हमसे नहीं कहा कि वो तेलंगाना जाने के लिए तैयार हैं। ये भाजपा की साजिश है, अब सांगली, सोलापुर के लोग भी ऐसी ही बातें कर रहे हैं। गुजरात की सीमा पर भी कहा जा रहा है कि लोग ऐसी बात कर रहे हैं लेकिन सीमावर्ती गांवों ने ऐसी कोई इच्छा नहीं जताई है।

एनसीपी नेता अजीत पवार ने मोजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने नासिक जिले में एनसीपी नेता छगन भुजबल द्वारा उद्योगों को लगाने के लिए किए गए प्रावधानों को बंद कर दिया, जिसके कारण वहां बड़े उद्योग नहीं गये। उन्होंने कहा कि जो उद्योग महाराष्ट्र में हैं, उन्हें भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। अजीत पवार ने कहा कि ये सरकार क्या नई इंडस्ट्री लाएगी, ये तो लगी हुई इंडस्ट्री को भी ठीक से नहीं चलने दे रही है।

टॅग्स :अजित पवारमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरेसंजय राउतबालासाहेब थोराटकांग्रेसNCPशिव सेनाएकनाथ शिंदे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की