NCP छोड़ने की अफवाहों को अजीत पवार ने किया खारिज, कहा- मेरे बारे में फैली अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 18, 2023 14:26 IST2023-04-18T14:22:52+5:302023-04-18T14:26:32+5:30
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने राकांपा को छोड़ने अफवाहों को खारिज कर दिया।

(फोटो क्रेडिट- ANI)
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने राकांपा को छोड़ने अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मेरे बारे में फैली अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो मैं राकांपा के साथ हैं और पार्टी के साथ रहेंगे।
अजीत पवार के अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें पिछले हफ्ते तब शुरू हुईं जब उन्होंने अचानक अपनी निर्धारित बैठकें रद्द कर दीं और ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के प्रति नरम माना गया।
I am with the NCP and will remain with the party: Ajit Pawar, LoP Maharashtra Assembly & NCP leader pic.twitter.com/VpLnF4tJfQ
— ANI (@ANI) April 18, 2023
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार को अफवाहों को यह कहकर और बढ़ा दिया था कि शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा था कि उनकी पार्टी कभी भी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी, भले ही कोई व्यक्तिगत स्तर पर ऐसा कोई निर्णय ले।
वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के भावी राजनीतिक कदम के बारे में फैली अटकलों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी विधायकों की किसी ने कोई बैठक नहीं बुलाई है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बढ़ती निकटता के बारे में महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में जारी अटकलों के बीच अजीत पवार ने भी सोमवार को उन खबरों का खारिज कर दिया था कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की एक बैठक बुलाई है।
(भाषा इनपुट के साथ)