अजित पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, शरद पवार से मुलाकात के बाद चर्चा गर्म!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2019 09:03 IST2019-11-28T09:03:40+5:302019-11-28T09:03:40+5:30

अजित पवार ने बगावत करते हुए 23 की सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. चार दिन तक चले नाटक के बाद अजित पवार और फडणवीस दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Ajit Pawar can become Maharashtra's Deputy Chief Minister, a long discussion with Sharad Pawar! | अजित पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, शरद पवार से मुलाकात के बाद चर्चा गर्म!

अजित पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, शरद पवार से मुलाकात के बाद चर्चा गर्म!

Highlightsअजित की इस हरकत के बावजूद उन्हेें उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा शुरू हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार राकांपा के कोटे से अब जयंत पाटिल की जगह अजित उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.

राकांपा से बगावत कर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार महाविकास आघाड़ी की सरकार में भी उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. उधर, बारामती में अजित पवार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में उनके साथ राकांपा प्रमुख शरद पवार भी दिख रहे हैं. कल रात राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवास पर अजित ने उनसे करीब एक घंटे तक चर्चा की थी. समझा जाता है कि राकांपा प्रमुख ने अपने भतीजे को नई सरकार में शामिल होने सुझाव दिया. सूत्रों के अनुसार राकांपा के कोटे से अब जयंत पाटिल की जगह अजित उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.

राकांपा के कुछ विधायकों ने अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई है. राकांपा विधायक सुनील शेलके ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी इच्छा है कि नए मंत्रिमंडल में अजित पवार उपमुख्यमंत्री हो. राकांपा की बैठक में भी कुछ विधायकों ने इस तरह की राय जाहिर की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार जो कहेंगे वो सभी को मान्य होगा. समझा जाता है कि इस मामले में शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं को भी कोई दिक्कत नहीं है. यह राकांपा का अंतर्गत मसला है.

इस घटनाक्रम के बीच एक बार फिर बारामती में अजित पवार के समर्थकों ने एक पोस्टर लगाया है जो सभी का ध्यान खींच रहा है. पोस्टर में शरद पवार और अजित पवार की तस्वीरें हैं. इसमें मराठी में लिखा है कि अजित दादा आप राज्य में पहले नंबर से चुनकर आए हैं. आपके नेतृत्व की महाराष्ट्र को जरूरत है. हालांकि यह पता नहीं लग पाया है कि यह पोस्टर किसने लगाया है.

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सहयोग से बनी महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से 23 नवंबर को दावा किया जाने वाला था, उससे एक रात पहले अजित पवार ने बगावत करते हुए 23 की सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. चार दिन तक चले नाटक के बाद अजित पवार और फडणवीस दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. अजित की इस हरकत के बावजूद उन्हेें उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा शुरू हो चुकी है.

Web Title: Ajit Pawar can become Maharashtra's Deputy Chief Minister, a long discussion with Sharad Pawar!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे