अजीत पवार ने कहा- शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने से एमवीए मजबूत होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2023 09:51 PM2023-05-05T21:51:58+5:302023-05-05T21:57:17+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में उनके भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार नहीं दिखे।

Ajit Pawar Breaks Silence, Says Sharad Pawar Remaining NCP Chief Will Strengthen MVA | अजीत पवार ने कहा- शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने से एमवीए मजबूत होगा

अजीत पवार ने कहा- शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने से एमवीए मजबूत होगा

Highlightsइससे पहले शरद पवार द्वारा बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में उनके भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार नहीं दिखेशरद पवार ने दो मई को अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की थी और अजित पवार उनके इस कदम का समर्थन करते दिखे थेउन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके भतीजे की अनुपस्थिति पर बहुत अधिक ध्यान न दें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष बने रहने के फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी और महा विकास अघाड़ी को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में उनके भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार नहीं दिखे।

शरद पवार ने दो मई को अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की थी और अजित पवार उनके इस कदम का समर्थन करते दिखे थे। प्रेस वार्ता में अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर राकांपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, "सभी लोग सभी जगहों पर नहीं हो सकते।"उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके भतीजे की अनुपस्थिति पर बहुत अधिक ध्यान न दें। पवार ने कहा कि उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष बनने के पार्टी नेताओं के सुझाव को अस्वीकार कर दिया। 

इससे पूर्व शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का अपना फैसला वापस लेने का निर्णय किया है। उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए उनके द्वारा चुनी गई पार्टी समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि पवार को पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए। इसके घंटों बाद शरद पवार ने कहा, ‘‘मैं आपकी भावनाओं का निरादर नहीं कर सकता। आपके प्यार के कारण मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग को स्वीकार कर रहा हूं।’’ 

मंगलवार को पवार के इस्तीफे की घोषणा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चौंका दिया था। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का दबाव बढ़ने के बाद पवार ने कहा था कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए दो-तीन दिन का समय लेंगे। शरद पवार ने कहा कि वह अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते जो उनके इस्तीफे का फैसला वापस लिए जाने की जिद पर अड़ गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Web Title: Ajit Pawar Breaks Silence, Says Sharad Pawar Remaining NCP Chief Will Strengthen MVA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे