तेलुगु फिल्म ‘नांधी’ को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन

By भाषा | Updated: June 25, 2021 13:02 IST2021-06-25T13:02:22+5:302021-06-25T13:02:22+5:30

Ajay Devgan to make Telugu film 'Nandhi' in Hindi | तेलुगु फिल्म ‘नांधी’ को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन

तेलुगु फिल्म ‘नांधी’ को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन

मुंबई, 25 जून अभिनेता अजय देवगन और निर्माता दिल राजू ने तेलुगु फिल्म ‘नांधी’ को हिंदी में बनाने की शुक्रवार को घोषणा की।

देवगन और राजू ने अपराध और अदालत विषय पर बनी इस फिल्म के अधिकारी खरीदे हैं। 2021 में आई इस फ़िल्म का निर्देशन विजय कनकामेडाला ने किया है और इसके निर्माता सतीश वेगेसना हैं।

तेलुगु फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लारी नरेश थे। फिल्म में एक ऐसे विचाराधीन कैदी की कहानी है, जिस पर हत्या के झूठे आरोप लगे हैं और वह फैसले का इंतजार कर रहा है। देवगन ने कहा कि हिंदी रीमेक बनाने के पीछे का उनका लक्ष्य दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना है। उन्होंने कहा, ‘‘नांधी एक महत्वपूर्ण फिल्म है। इसमें प्रशासन के भीतर की कुछ खामियों को उजागर किया गया है....।’’

अभिनेता ने कहा कि इसे हिंदी में बनाने के लिए पटकथा पर काम चल रहा है। वहीं राजू ने कहा कि ‘नांधी’ जैसी अच्छी कहानी पर देवगन के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Devgan to make Telugu film 'Nandhi' in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे