अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव, अगस्त 2021 तक का होगा कार्यकाल
By भाषा | Updated: July 24, 2019 23:39 IST2019-07-24T23:39:47+5:302019-07-24T23:39:47+5:30
सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया है। वह एस सी गर्ग की जगह लेंगे। वहीं, गर्ग नये ऊर्जा सचिव होंगे।

अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव, अगस्त 2021 तक का होगा कार्यकाल
ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को बुधवार को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया। वह 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार ग्रहण करेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे।
केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला का अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा। सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया है। वह एस सी गर्ग की जगह लेंगे। वहीं, गर्ग नये ऊर्जा सचिव होंगे।