मान गए तेज प्रताप यादव, जल्द लौटेंगे घर, वापस ले सकते हैं ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी

By एस पी सिन्हा | Published: November 22, 2018 04:01 PM2018-11-22T16:01:43+5:302018-11-22T16:01:43+5:30

फिलहाल वृंदावन में रह रहे तेजप्रताप यादव इलाहाबाद के संगम में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट सकते हैं। लालू-राबडी परिवार से जुडे सूत्रों ने बताया कि फोन पर तेजप्रताप की बात मां राबडी देवी से हो रही है।

Aishwarya's divorce petition can be withdrawn by tej Pratap Yadav | मान गए तेज प्रताप यादव, जल्द लौटेंगे घर, वापस ले सकते हैं ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी

मान गए तेज प्रताप यादव, जल्द लौटेंगे घर, वापस ले सकते हैं ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की पहल अब रंग लाता दिख रहा है। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की संभावनाएं अब दिखने लगी हैं। परिवारवालों की लगातार कोशिशों से उनके रुख में भी बदलाव आया है। अब तक अपने फैसले पर अड़े तेजप्रताप भी पहले से 'सॉफ्ट' नजर आ रहे हैं। तेजप्रताप यादव 23 नवंबर के बाद पटना लौट सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वृंदावन में रह रहे तेजप्रताप यादव इलाहाबाद के संगम में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट सकते हैं। लालू-राबडी परिवार से जुडे सूत्रों ने बताया कि फोन पर तेजप्रताप की बात मां राबडी देवी से हो रही है। तेजप्रताप ने अपनी मां को आश्वस्त किया है कि वह 23 नवंबर को पटना पहुंच जायेंगे।

बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने अपने मथुरा निवासी दोस्त लक्ष्मण प्रसाद से कहा है कि परिवार में किसी भी सदस्य से उनका मनमुटाव नहीं है। धार्मिक प्रवृत्ति के तेज फिलहाल कार्तिक मास को लेकर घर जाने में असमर्थ हैं। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए वे मथुरा प्रवास कर रहे हैं।

बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए पटना के कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर 29 नवंबर को सुनवाई होगी। काफी मान-मनौव्वल के बावजूद तेजप्रताप ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले पर कायम दिखते रहे हैं। इसके बाद से ही वे घर से दूर मथुरा-वृंदावन में घूम रहे हैं।

इससे पहले तेजप्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने भी भरोसा दिलाते हुए कहा था कि बेटा है मेरा तेज प्रताप घर तो आएगा ही। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में उनकी तेज प्रताप से मुलाकात हुई है वो ठीक है और जल्द पटना आएगा। परिवार में तेजप्रताप अपनी मां राबडी देवी से बेहद करीब हैं। ऐसी खबर है कि पटना लौटने के बाद तलाक के मामले पर आखिरी फैसला भी लेंगे।

दरअसल, तेजप्रताप 19 नवंबर को दिल्ली में मां राबडी देवी से भी मिले थे। तब पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भी था, ‘वह मेरे बेटे हैं, घर जरूर लौटेंगे’। 09 नवंबर को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उन्होंने फोन से बात भी की थी। इससे पहले उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। अब विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि वे पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के मामले पर पुनर्विचार कर सकते हैं।

इस बीच तेजप्रताप यादव के ससुराल वाले भी सक्रिय हैं। उनकी सास पूर्णिमा राय ने चार दिन पहले ही समधिन राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई यह सामने नहीं आ पाया है। दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के समधी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल भी सुलह के प्रयास कर रहे हैं।

फिलहाल तेजप्रताप मथुरा और वृंदावन के अलग-अलग धार्मिक स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो तेजप्रताप फैमिली कोर्ट में दायर अपनी तलाक की अर्जी वापस भी ले सकते हैं। हालांकि, अभी यह कयास ही कहा जा सकता है क्योंकि तेजप्रताप यादव ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

बहरहाल आने वाले समय में तेजप्रताप और कितने 'सॉफ्ट' होते हैं यह देखने वाली बात होगी। हालांकि ताजा घटनाक्रम से परिवारवालों के साथ लालू यादव के समर्थकों में भी एक नवंबर से ही बाहर चल रहे तेजप्रताप की ‘घर वापसी’ की उम्मीदें बढ गई हैं।

Web Title: Aishwarya's divorce petition can be withdrawn by tej Pratap Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे