एयरलाइन कंपनियों को मार्च अंत तक मात्र 80 प्रतिशत उड़ानें ही संचालित करने की अनुमति: सरकार

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:09 IST2021-02-11T18:09:16+5:302021-02-11T18:09:16+5:30

Airline companies allowed to operate only 80 percent of flights by the end of March: Government | एयरलाइन कंपनियों को मार्च अंत तक मात्र 80 प्रतिशत उड़ानें ही संचालित करने की अनुमति: सरकार

एयरलाइन कंपनियों को मार्च अंत तक मात्र 80 प्रतिशत उड़ानें ही संचालित करने की अनुमति: सरकार

नयी दिल्ली, 11 फरवरी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ानें संचालित करने की सीमा कोविड-19 से पहले के स्तर का 80 प्रतिशत, 31 मार्च या ग्रीष्मकालीन सारिणी शुरू होने तक बनी रहेगी।

मंत्रालय ने 80 प्रतिशत की सीमा तीन दिसंबर, 2020 को तय की थी लेकिन यह निर्दिष्ट नहीं किया था कि यह किस तारीख तक रहेगी।

सभी एयरलाइन कंपनियों के लिए मार्च के अंत में ग्रीष्मकालीन सारिणी शुरू होती है। उड्डयन नियामक डीजीसीए सभी एयरलाइन के लिए सािरणी मंजूर करता है जिसमें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों सारिणी शामिल होती हैं।

मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘‘कोविड​​-19 की मौजूदा स्थिति के अनुसार, केंद्र सरकार आदेश देती है कि तीन दिसंबर, 2020 का जारी आदेश 31 मार्च, 2021 को रात 11 बजकर 59 बजे तक या ग्रीष्मकालीन सारिणी 2021 की शुरुआत होने की तारीख तक लागू रहेगा, जो भी पहले हो या अगले आदेश तक।’’

कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद, मंत्रालय ने 25 मई, 2020 से अनुसूचित घरेलू यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया था। हालांकि, एयरलाइंस को पूर्व-कोविड ​​घरेलू उड़ानों का 33 प्रतिशत से अधिक के संचालन की अनुमति नहीं थी।

इसे 26 जून को बढ़ाकर 45 प्रतिशत किया गया था और 2 सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत, ग्यारह नवंबर को इसे बढ़ाकर 70 फीसदी और दिसंबर में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था।

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात निलंबित है। हालांकि, विभिन्न देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airline companies allowed to operate only 80 percent of flights by the end of March: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे