बम की धमकी मिलने पर सिलचर हवाईअड्डे से छह घंटे से भी अधिक विलंब से उड़ा विमान

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:15 IST2021-03-17T00:15:05+5:302021-03-17T00:15:05+5:30

Aircraft flew from Silchar Airport for more than six hours on receiving bomb threat | बम की धमकी मिलने पर सिलचर हवाईअड्डे से छह घंटे से भी अधिक विलंब से उड़ा विमान

बम की धमकी मिलने पर सिलचर हवाईअड्डे से छह घंटे से भी अधिक विलंब से उड़ा विमान

गुवाहाटी, 16 मार्च भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को सिलचर-गुवाहाटी-नयी दिल्ली के बीच एक उड़ान में छह घंटे से भी अधिक का विलंब हुआ, हालांकि बाद में धमकी अफवाह निकली।

इसने कहा कि अपराह्न करीब दो बजे 109 यात्रियों के साथ गुवाहाटी से सिलचर हवाईअड्डे पर आए स्पाइसजेट के विमान में धमकी लिखा पर्चा मिला जिसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए तथा ‘गहन जांच’ की गई।

वक्तव्य में कहा गया कि अंतत: विमान को रात नौ बजे उड़ान भरने की मंजूरी दी गई।

सिलचर हवाईअड्डे के निदेशक पीके गोराई ने कहा कि सभी आवश्यक जांच करने के बाद विमान को उड़ान भरने के लिहाज से सुरक्षित पाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aircraft flew from Silchar Airport for more than six hours on receiving bomb threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे