विमानतल में घने कोहरे से विमान सेवा बाधित

By भाषा | Updated: November 18, 2021 12:47 IST2021-11-18T12:47:18+5:302021-11-18T12:47:18+5:30

Air service disrupted due to dense fog at the airport | विमानतल में घने कोहरे से विमान सेवा बाधित

विमानतल में घने कोहरे से विमान सेवा बाधित

रायपुर, 18 नवंबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण रायपुर आने वाले चार विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

हालांकि सुबह साढ़े नौ बजे के बाद विमानतल से उड़ानों का परिचालन सामान्य हो गया।

रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि घने कोहरे के कारण आज सुबह रायपुर विमानतल पर विमान सेवा बाधित हो गई। दृष्यता में कमी के कारण चार उड़ानों को पास के हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि सुबह दिल्ली से रायपुर, मुंबई से रायपुर और बेंगलुरु से रायपुर आने वाले विमानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें महाराष्ट्र के नागपुर विमानतल भेजा गया। वहीं दिल्ली से रायपुर आने वाले एक अन्य विमान को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर रवाना किया गया।

सहाय ने बताया कि सुबह रायपुर आने वाले इन विमानों को अन्य विमानतल में भेजने के कारण रायपुर विमानतल से वापसी उड़ानों में देरी हो सकती है।

रायपुर विमानतल ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और अपने ट्विटर अकाउंट से उड़ानों का विवरण पोस्ट किया।

सहाय ने बताया कि अन्य विमानतल में भेजे गए चार विमानों में से दो विमान वापस रायपुर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air service disrupted due to dense fog at the airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे