दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति असामान्य, जल्द सुधार की उम्मीद नहीं : केंद्रीय एजेंसी

By भाषा | Published: November 10, 2020 06:49 PM2020-11-10T18:49:22+5:302020-11-10T18:49:22+5:30

Air quality situation in Delhi unusual, not expected to improve soon: Central agency | दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति असामान्य, जल्द सुधार की उम्मीद नहीं : केंद्रीय एजेंसी

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति असामान्य, जल्द सुधार की उम्मीद नहीं : केंद्रीय एजेंसी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति ''असामान्य'' है और वायु प्रदूषण के ''गंभीर'' की श्रेणी से बाहर आने की निकट समय में कोई संभावना नहीं है। एक केंद्रीय पूर्वानुमान एजेंसी ने मंगलवार को यह बात कही।

पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ''सफर'' के मुताबिक, इस स्थिति के लिए तीन कारक जिम्मेदार हैं, जिनमें माध्यमिक कणों का एकत्र होना, हवा की बेहद धीमी रफ्तार और पराली जलाने संबंधी प्रदूषण शामिल है।

इसके मुताबिक, '' दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ''गंभीर'' की श्रेणी के बिल्कुल करीब है जोकि एक असामान्य स्थिति है।''

सफर ने कहा, '' उच्च नमी के चलते आर्द्रता नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है और ऐसे ठंडे मौसम में हवा के ठहराव की क्षमता बढ़ गई है, जिसके कारण प्रदूषक तत्व हवा में ही बने हुए हैं।''

इसके मुताबिक, हवा की बेहद धीमी गति बरकरार रहने के चलते नए एवं पुराने प्रदूषक कण स्थानीय वातावरण में बने रहते हैं।

सफर के मुताबिक, हवा की दिशा एवं गति अनुकूल रहने के चलते पराली संबंधी प्रदूषण मंगलवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि, अब हवा की दिशा में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से पराली जलाने संबंधी प्रदूषण में कमी आ सकती है।

सफर के मुताबिक, नमी के स्तर में कमी नहीं आती है तो पहले दो कारकों के कारण स्थिति में जल्द कोई सुधार की संभावना नहीं है।

इसके मुताबिक, हवा की दिशा में बदलाव होने और इसकी रफ्तार में वृद्धि होने की सूरत में बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक्यूआई स्तर ''गंभीर'' की श्रेणी से कम होकर ''बेहद खराब'' श्रेणी के उच्चतम स्तर तक रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality situation in Delhi unusual, not expected to improve soon: Central agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे