एअर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:44 IST2021-10-01T15:44:28+5:302021-10-01T15:44:28+5:30

Air Marshal Sandeep Singh takes over as Vice Chief of Air Staff | एअर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

एअर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर एअर मार्शल संदीप सिंह ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

उन्होंने एअर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की जगह ली है जिन्होंने बृहस्पतिवार को वायुसेना के 27वें प्रमुख के रूप में कमान संभाली थी।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से प्रशिक्षण के बाद एअर मार्शल सिंह दिसंबर 1983 में वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल हुए थे। उनके पास विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमान उड़ाने का व्यापक अनुभव है। उनका उड़ान अनुभव 4,400 घंटे का है।

वायुसेना में अपनी लगभग 38 साल की सेवा के दौरान सिंह ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वह विमान एवं परीक्षण प्रणाली प्रतिष्ठान का नेतृत्व भी कर चुके हैं जो अग्रिम मोर्चे का हवाई प्रतिष्ठान एवं अभियानगत उड़ान स्क्वाड्रन है।

बल के उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान के ‘एअर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ (एओसी-इन-सी) थे।

एअर मार्शल सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त अधिकारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Marshal Sandeep Singh takes over as Vice Chief of Air Staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे