Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच एयर इंडिया भारत-यूक्रेन के बीच चलाएगी 3 फ्लाइट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2022 06:16 PM2022-02-18T18:16:57+5:302022-02-18T23:12:07+5:30

Air India के मुताबिक पहली फ्लाइट 22 फरवरी, दूसरी 24 फरवरी और तीसरी फ्लाइटस 26 फरवरी, 2022 को संचालित की जाएगी।

Air India will operate 3 flights between India-Ukraine says Air India | Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच एयर इंडिया भारत-यूक्रेन के बीच चलाएगी 3 फ्लाइट्स

Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच एयर इंडिया भारत-यूक्रेन के बीच चलाएगी 3 फ्लाइट्स

यूक्रेन संकट को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। वहीं इस मुद्दे पर भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनयिक और शांतिपूर्ण तरीके से इसका समाधान चाहता है। यूक्रेन संकट के बीच शुक्रवार को एयर इंडिया ने बताया है कि वह भारत और यूक्रेन के बोरिस्पिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच तीन फ्लाइट्स चलाएगी। एयर इंडिया इन तीनों फ्लाइट्स की तीरीखें भी बताई हैं। 

एयर इंडिया इंडिया ने कहा, पहली फ्लाइट 22 फरवरी, दूसरी 24 फरवरी और तीसरी फ्लाइटस 26 फरवरी, 2022 को संचालित की जाएगी। भारतीय एयरलाइंस कंपनी के मुताबिक टिकट की बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली है।

यूक्रेन संकट को लेकर बीते गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम स्थिति का राजनयिक और शांतिपूर्ण समाधान देखना चाहते हैं। भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। 

इस पर बागची ने कहा कि तत्काल निकासी की कोई योजना नहीं है, इसलिए कोई विशेष उड़ानें नहीं हैं। हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में उड़ानें थीं, उड़ानों और यात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया गया था। भारतीय वाहकों को भारत-यूक्रेन के बीच चार्टर्ड उड़ानें संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Web Title: Air India will operate 3 flights between India-Ukraine says Air India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे