मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से आगे निकला

By रामदीप मिश्रा | Published: July 10, 2018 05:44 PM2018-07-10T17:44:08+5:302018-07-10T17:46:15+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का आईएक्स 213 विमान  विजयवाड़ा से होकर मुंबई आ रहा था। इसी बीच वह रनवे पर उतरते समय आगे निकल गया।

Air India Express flight overshoots runway at Mumbai airport | मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से आगे निकला

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से आगे निकला

मुंबई, 10 जुलाईः मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।



मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का आईएक्स 213 विमान  विजयवाड़ा से होकर मुंबई आ रहा था। इसी बीच वह रनवे पर उतरते समय आगे निकल गया। बताया जा रहा है कि ऐसा इस वजह से हुआ है क्योंकि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। हालांकि इस संबंध में एयर इंडिया के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें, हाल ही मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें एक चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई थी। इस 12 सीट वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी और हादसे की जांच की जा रही है। 

इस हादसे से पहले विमान के रखरखाव में शामिल इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह 'खराब विमान' में उड़ान के लिए जा रही हैं। सुरभि ने गुरुवार सुबह सोनीपत में अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Air India Express flight overshoots runway at Mumbai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे