वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने जम्मू- कश्मीर के गांव में आग पर काबू पाने में मदद की, 12 मकान जलकर नष्ट

By भाषा | Updated: June 29, 2021 23:12 IST2021-06-29T23:12:22+5:302021-06-29T23:12:22+5:30

Air Force Helicopter Helps Control Fire In J&K Village, 12 Houses Destroyed | वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने जम्मू- कश्मीर के गांव में आग पर काबू पाने में मदद की, 12 मकान जलकर नष्ट

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने जम्मू- कश्मीर के गांव में आग पर काबू पाने में मदद की, 12 मकान जलकर नष्ट

बनिहाल/जम्मू, 29 जून जम्मू- कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से 12 आवासीय मकान जलकर खाक हो गये। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बनिहाल अनुमंडल से 28 किलोमीटर दूर खारी के घनी आबादी वाले हिजवा गांव में पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे एक मकान में आग लग गई और कई अन्य मकानों तक फैल गई जिससे 36 से अधिक परिवार बेघर हो गये।

उन्होंने कहा कि आग तेजी से फैली क्योंकि मकान पास में स्थित हैं और ज्यादातर टिन की छत वाली लकड़ी से बने हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए मौके पर सेना और पुलिस पहुंची। उन्होंने बताया कि बनिहाल शहर से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि लगभग छह घंटे तक चले संयुक्त अभियान के बाद वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के मिशन में शामिल होने के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कई उड़ानें भरीं और भीषण आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया।

थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force Helicopter Helps Control Fire In J&K Village, 12 Houses Destroyed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे