वायुसेना आज (8 अक्टूबर) अपनी स्थापना के 87वां वर्षगांठ मना रहा है। स्थापना दिवस पर वायुसेना हिंडन एयर बेस पर पुराने और नये विमानों का ‘‘एयर शो’’ आयोजन हो रहा है। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर विभिन्न विमान अपने करतब दिखा रहे हैं। बता दें कि वजीरपुर ब्रिज, करावलनगर, अफजलपुर, हिंडन, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद इलाकों में विमान कम ऊंचाई से गुजरेंगे।
बता दें कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित एयर शो में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
08 Oct, 19 11:43 AM
वीरता, पराक्रम का प्रतीक है भारतीय वायुसेना : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 87वें भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बल वीरता और पराक्रम का प्रतीक है। शाह ने ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना जिस समर्पण और प्रतिबद्धता से भारत मां की रक्षा करती है उस पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय वायुसेना वीरता और पराक्रम का प्रतीक है। वायुसेना दिवस पर मैं वायुसेना के नायकों और उनके परिवारों का अभिवादन करता हूं।’’
08 Oct, 19 10:57 AM
बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन सम्मानित
भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन को हिंडन बेस पर हुए कार्यक्रम में मंगलवार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया।
08 Oct, 19 10:10 AM
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया मौजूद
भारतीय वायु सेना (IAF) ने गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर 87 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
08 Oct, 19 10:02 AM
बालाकोट हवाई हमलों की टीम को सलामी दे रहे हैं एयर फाइटर
बालाकोट हवाई हमलों में भाग लेने वाले एयर फाइटर भी इस परेस में हिस्सा ले रहे हैं। 26 फरवरी अंजाम देने वाली टीमों को सलामी दे रहे हैं।
08 Oct, 19 09:54 AM
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ाएंगे बाइसन एयक्राफ्ट
गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर आज परेड पर मिग बाइसन एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान। 3 मिराज 2000 विमान और 2 एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान 2000 एवेंजर गठन में उड़ान भरेंगे।
08 Oct, 19 09:51 AM
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया