एयर कमोडोर एल के जैन ने संभाली एनसीसी निदेशालय राजस्थान की कमान
By भाषा | Updated: April 8, 2021 19:06 IST2021-04-08T19:06:06+5:302021-04-08T19:06:06+5:30

एयर कमोडोर एल के जैन ने संभाली एनसीसी निदेशालय राजस्थान की कमान
जयपुर, आठ अप्रैल एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक के रूप में एयर कमोडोर एल के जैन ने पदभार संभाल लिया है। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने भारतीय वायु सेना में दिनांक 15 दिसम्बर 1990 को लड़ाकू बमवर्षक स्ट्रीम में कमीशन लिया। एयर कमाडोर एल के जैन इससे पहले एनसीसी निदेशालय कर्नाटक व गोवा के उपमहानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में बताया कि एयर कमोडोर जैन को केनबरा, आई एल-76 तथा एब्रो एयरक्राफट् सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घण्टों का अनुभव है।
बयान में कहा गया है कि जैन नेविगेशन ट्रेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।