ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर टिप्पणी करना एआईएमआईएम प्रवक्ता दानिश कुरैशी को पड़ा भारी, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 18, 2022 15:08 IST2022-05-18T15:02:06+5:302022-05-18T15:08:35+5:30

एआईएमआईएम प्रवक्ता दानिश कुरैशी को सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के विषय में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद गुजरात की अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने हथकड़ी लगाई है।

AIMIM Spokesperson Danish Qureshi had to face heavy remarks on Shivling found in Gyanvapi Masjid, arrested by Gujarat Police | ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर टिप्पणी करना एआईएमआईएम प्रवक्ता दानिश कुरैशी को पड़ा भारी, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

फेसबुक

Highlightsएआईएमआईएम प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार कुरैशी की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर शिवलिंग के विषय में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद हुईइस मामले में विश्व हिंदू परिषद सहित कई अन्य हिंदू संगठनों ने दानिश के खिलाफ शिकायत की थी

अहमदाबाद: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने दानिश कुरैशी को सोशल मीडिया पर शिवलिंग के विषय में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद हथकड़ी लगाई है।

जानकारी के मुताबिक दानिश कुरैशी की गिरफ्तारी तब हुई है, जब विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने कुरैशी के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई कि वो ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के बारे में सोशल मीडिया पर गैरजिम्मेदाराना पोस्ट डाल रहे हैं, जिससे अमन और सौहार्द को भारी धक्का पहुंच सकता है।

विश्व हिंदू परिषद ने अपनी शिकायत में कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की मौजूदगी के बारे में दानिश कुरैशी ने जिस तरह की पोस्ट डाली है, वो बेहद अभद्र और अश्लील है।

लिहाजा पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें फौरन गिरफ्तार करना चाहिए नहीं तो इससे धार्मिक उन्माद को बढ़ावा मिलेगा और इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक दानिश कुरैशी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के अलावा अहमदाबाद के वासना इलाके के रहने वाले जयदीप सिंह वाघेला ने भी ने भी वासना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जयदीप सिंह वाघेला ने विश्व हिंदू परिशद की तरह कुरैशी के खिलाफ इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज किये जाने की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि दानिश कुरैशी के विवादास्पद पोस्ट के कारण हिंदुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। हिंदू युवा वाहिनी और अन्य हिंदू धार्मिक संगठनों ने भी एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरैशी की गिरफ्तारी की मांग की थी।

Web Title: AIMIM Spokesperson Danish Qureshi had to face heavy remarks on Shivling found in Gyanvapi Masjid, arrested by Gujarat Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे