AIMIM नेता का ऐलान- अनंत हेगड़े की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 27, 2017 08:44 IST2017-12-27T08:35:01+5:302017-12-27T08:44:02+5:30
पूर्व कालाबुर्गी ज़िला पंचायत सदस्य गुरुशांत पाटेदार ने निशाना साधते हुए कहा कि हेगड़े के बयान से दलित, मुस्लिम, बैकवर्ड क्लासेज और सेक्युलर लोगों को चोट पहुंची है

AIMIM नेता का ऐलान- अनंत हेगड़े की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम
कर्नाटक के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल हेगड़े ने रविवार को कुकनूर में एक सभा में कथित तौर पर कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोगों को अपने खानदान का पता नहीं होता।
पूर्व कालाबुर्गी ज़िला पंचायत सदस्य गुरुशांत पाटेदार ने निशाना साधते हुए कहा कि हेगड़े के बयान से दलित, मुस्लिम, बैकवर्ड क्लासेज और सेक्युलर लोगों को चोट पहुंची है इसीलिए उन्होंने इस इनाम का ऐलान किया है। खुद को पाटेदार दलित नेता बताते हैं उन्होंने कलबुर्गी में कहा है कि, 'उनकी (हेगड़े) टिप्पणियों का विरोध करते हुए मैं उनकी जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं।
The one who cuts off Ananthkumar Hegde's tongue and gets it to us, we will reward that person Rs.1 crore: Gurushant Pattedar, former Kalaburgi Zilla Panchayat member & AIMIM leader on Hegde's remarks about the constitution. pic.twitter.com/FfQWtkbKmr
— ANI (@ANI) 26 December 2017
पाटेदार ऑल इंडिया मजालिस-ई-इंतेहादुल मुसल्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ जुड़े हुए हैं। पाटेदार ने कहा, 'मैं इनाम की राशि उस व्यक्ति को देने के लिए तैयार हूं जो एक महीने के अंदर, 26 जनवरी तक हेगड़े की जबान काट कर लाए। इतना ही नहीं उन्होंने हेगड़े पर संविधान की निंदा करने का भी आरोप लगाया।
अंनत हेगड़े का बयान
केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय और एंत्रप्रन्योरशिप के मंत्री अनंत हेगड़े ने रविवार को एक विवादास्पद बयान देकर बहस छेड़ दी। उन्होंने कोपाल ज़िले के कुकानुर टाउन में लोगों को कहा था कि 'जो लोग खुद को सेक्युलर कहते हैं वो अपने प्रतिशत के बारे में अनजान है। उन्होंने कहा कि वो संविधान का इज्जत करते हैं लेकिन 'यह आने वाले दिनों में बदल जाएगा।' कर्नाटक से पांच बार लोक सभा सांसद ने सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा, 'हम यहां उसके लिए हैं और इसीलिए आए हैं।