असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत के दो बच्चों की नीति वाले बयान पर साधा निशाना, कहा- पांच सालों में RSS और मोदी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा पायी

By भाषा | Published: January 19, 2020 06:03 PM2020-01-19T18:03:30+5:302020-01-19T18:04:09+5:30

तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव के लिए निजामाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बच्चों की नीति बनाने के लिए कहते हैं।’’

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi targeted Mohan Bhagwat on the statement regarding the policy of two children | असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत के दो बच्चों की नीति वाले बयान पर साधा निशाना, कहा- पांच सालों में RSS और मोदी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा पायी

असदुद्दीन ओवैसी और मोहन भागवत

Highlightsओवैसी ने कहा, ‘‘2018 में 36 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिदिन आत्महत्या की। आप पर शर्म है..और आप दो बच्चों (के लिए कानून) बनाने की बात करते हैं।

देश में दो बच्चों की नीति अनिवार्य बनाने के वास्ते एक कानून बनाने के संबंध में दिये गए बयान के लिये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि राजग सरकार पिछले पांच वर्षों में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में भी असफल रही।

तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव के लिए निजामाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बच्चों की नीति बनाने के लिए कहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा सरकार) पिछले साढ़े पांच वर्षों में किसी को भी रोजगार मुहैया कराने में विफल रहे। अब आरएसएस के लोग दो बच्चों की नीति बनाने की बातें कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश की 60 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 40 साल से कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा पायी। ओवैसी ने कहा, ‘‘2018 में 36 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिदिन आत्महत्या की। आप पर शर्म है..और आप दो बच्चों (के लिए कानून) बनाने की बात करते हैं। आप बच्चों को आत्महत्या करने से रोकने में असफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के कई नेताओं की तरह ही मेरे भी दो से अधिक बच्चे हैं। हालांकि, आपने रोजगार मुहैया नहीं कराया।’’ उन्होंने उल्लेख किया कि एक बार मोदी ‘साहेब’ ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं नौकरियां नहीं मुहैया कराने पर बोलता हूं, वे कहते हैं ओवैसी भड़काऊ भाषण देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप एक सरकार चला रहे हैं, मैं नहीं और इसलिए मैं सवाल पूछुंगा और आपको जवाब देना होगा। आरएसएस मुस्लिमों की जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए कहती है। वे रोजगार मुहैया कराने की बात नहीं करेंगे और जब मैं सवाल पूछता हूं तो वे दो बच्चों की नीति की बात करते हैं।’’ 

Web Title: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi targeted Mohan Bhagwat on the statement regarding the policy of two children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे