AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अपराध न्याय व्यवस्था में ‘सुनियोजित भेदभाव' का सामना कर रहे मुसलमान

By भाषा | Updated: November 4, 2019 05:52 IST2019-11-04T05:52:34+5:302019-11-04T05:52:34+5:30

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi said - Muslims facing 'planned discrimination' in crime justice system | AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अपराध न्याय व्यवस्था में ‘सुनियोजित भेदभाव' का सामना कर रहे मुसलमान

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अपराध न्याय व्यवस्था में ‘सुनियोजित भेदभाव' का सामना कर रहे मुसलमान

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य अपराध न्याय प्रणाली में‘ सुनियोजित भेदभाव’ का अनुभव कर रहे हैं।  वह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा वर्ष 2008 के रामपुर सीआरपीएफ कैंप हमले के एक आरोपी को बरी किये जाने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।      

हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, “आतंकी मामलों में मुस्लिमों को केवल दशकों के बाद बरी किए जाने के लिए फंसाया जाता है। हम अपराध न्याय प्रणाली में सुनियोजित भेदभाव का अनुभव करते हैं, चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह दोहरा अन्याय केवल गुलाब खान के लिए ही नहीं, बल्कि रामपुर हमले के पीड़ितों के लिए भी है।”      

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने पूछा, “असली अपराधी कौन थे? क्या गुलाब खान को उस अपमान के लिए मुआवजा दिया जाएगा जो उन्हें और उनके परिवार को सहना पड़ा था?”       वर्ष 2008 में रामपुर सीआरपीएफ कैंप हमले के मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर की एक अदालत ने दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित छह आरोपियों को दोषी ठहराया।      

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत ने उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत दोषी माना।   हालांकि अदालत ने हमले में इस्तेमाल हथियारों को छिपाने के आरोपी प्रतापगढ़ निवासी मुहम्मद कौसर और बरेली निवासी गुलाब खान को बरी कर दिया।    

आतंकवादियों ने 2008 में रामपुर स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र पर हमला किया था जिसमें सात सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक मारे गए थे, जबकि कुछ लोगों को गंभीर चोटें आयी थीं।       आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आठ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे।

Web Title: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi said - Muslims facing 'planned discrimination' in crime justice system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे