झारखंड सरकार 27 एवं 28 अगस्त को दिल्ली में निवेशक सम्मेलन आयोजित कर रही है जिसके माध्यम से राज्य के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने और पांच लाख लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ को यह जानकारी दी। इससे पूर्व, राज्य के उद्योग विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा नई दिल्ली में 27 एवं 28 अगस्त 2021 को दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की जा रही जिसमें निवेशकों को ‘झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति 2021’ की जानकारी दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।