एम्स सर्वे: हरिद्वार और देहरादून की 50 फीसदी आबादी शराबखोरी की चपेट में

By भाषा | Published: July 27, 2018 06:19 PM2018-07-27T18:19:39+5:302018-07-27T18:19:39+5:30

परीक्षण में 30-49 आयु वर्ग के लोगों में शराब के सेवन की लत ज्यादा देखने को मिली और पाया गया कि इस आयु वर्ग में 72 फीसदी पुरूष और 28 फीसदी महिलायें शराबखोरी की चपेट में हैं।

AIIMS survey: Alcoholism growing menace 50 per cent population in Dehradun, Haridwar | एम्स सर्वे: हरिद्वार और देहरादून की 50 फीसदी आबादी शराबखोरी की चपेट में

एम्स सर्वे: हरिद्वार और देहरादून की 50 फीसदी आबादी शराबखोरी की चपेट में

<p>देहरादून, 27 जुलाई: उत्तराखंड के सबसे ज्यादा आबादी वाले दो जिलों हरिद्वार और देहरादून में शराबखोरी चिंताजनक स्तर तक पहुंच गयी है। जहां करीब 50 फीसदी लोग एल्कोहल के सेवन की चपेट में हैं। ये निष्कर्ष एम्स ऋषिकेश द्वारा किए गए एक सर्वेंक्षण पर आधारित हैं,  जिसमें दो साल की अवधि के दौरान दोनों जिलों के 400 लोगों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनके खून के नमूनों की जांच की गयी।

एम्स, ऋषिकेश के सब डीन कुमार सतीश रवि ने प्रकाशित हो चुके इस सर्वेंक्षण के नतीजों को साझा करते हुए कहा कि दोनों जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा झुग्गियों में रहने वाले लोगों के परीक्षण में 30-49 आयु वर्ग के लोगों में शराब के सेवन की लत ज्यादा देखने को मिली और पाया गया कि इस आयु वर्ग में 72 फीसदी पुरूष और 28 फीसदी महिलायें शराबखोरी की चपेट में हैं।

उन्होंने बताया कि शादीशुदा जोड़ों में 38 फीसदी तथा अविवाहितों में 28 फीसदी तथा तलाकशुदा एवं विधवाओं में 33 फीसदी शराब के सेवन की आदत पायी गयी।एम्स के एनाटोमी विभाग के सहायक प्रोफेसर रवि ने बताया कि सर्वेंक्षण में शामिल लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा परिभाषित सभी श्रेणियों के थे। उन्होंने बताया कि महिलाओं में भी एल्कोहल के प्रति रूचि का चलन बढ़ता दिखायी दे रहा है।

दोनों जिलों में शराबखोरी की बढ़ती लत के लिए रवि बेरोजगारी, अशिक्षा, आर्थिक असमानता और शराब पीने के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के अलावा इस आदत से छुटकारा दिलाने के लिए पुनर्वास केंद्रों और इलाज की कमी को मानते हैं।

रवि ने बताया कि जल्द ही यह सर्वेंक्षण प्रदेश के चार अन्य पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी, पौडी और टिहरी में भी किया जायेगा। यह सर्वेंक्षण उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों की ओर भी ध्यान केन्द्रित किया जायेगा ताकि यह भी पता चल सके कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क हादसों के लिए कहां तक जिम्मेदार है।

सुषमा स्वराज ने किया खुलासा- 39 भारतीयों को इराक भेजने वाला एजेंट अब भी लोगो को भेज रहा है विदेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: AIIMS survey: Alcoholism growing menace 50 per cent population in Dehradun, Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे