एम्स की स्वास्थ्य टीम ने वकीलों के निकाय का चुनाव ऑनलाइन कराने की सलाह दी

By भाषा | Published: February 11, 2021 03:16 PM2021-02-11T15:16:52+5:302021-02-11T15:16:52+5:30

AIIMS health team advised to conduct election of lawyers body online | एम्स की स्वास्थ्य टीम ने वकीलों के निकाय का चुनाव ऑनलाइन कराने की सलाह दी

एम्स की स्वास्थ्य टीम ने वकीलों के निकाय का चुनाव ऑनलाइन कराने की सलाह दी

नयी दिल्ली, 11 फरवरी उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री ने एससीबीए को सूचित किया कि एम्स की स्वास्थ्य सलाहकार टीम ने अपनी रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर भीड़ जुटने की संभावना के कारण कोविड-19 फैलने की आशंका को देखते हुए बार निकाय का चुनाव केवल ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया है।

सहायक रजिस्ट्रार श्रीकांत जी पई ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के मानद सचिव (कार्यवाहक) को पत्र लिखकर 30 जनवरी को एम्स की स्वास्थ्य परामर्श समिति की रिपोर्ट के बारे में सूचित किया है।

स्वास्थ्य परामर्श टीम ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक को लिखे पत्र का संदर्भ लेते हुए एम्स की टीम ने उच्चतम न्यायालय परिसर का दौरा किया और मामले पर वकीलों एवं अदालत के अधिकारियों से चर्चा की।’’

टीम ने कहा, ‘‘ बड़े पैमाने पर लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर कोविड-19 का प्रसार होने की आशंका एवं ऑनलाइन माध्यम के सुरक्षित होने की व्यवाहरिकता को देखते हुए यह अनुशंसा की जाती है कि चुनाव केवल ऑनलाइन माध्यम से हो।’’

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने इससे पहले एससीबीए के प्रतिनिधियों से चुनाव कराने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय पर गौर करने का आह्वान किया था।

बार एसोसिएशन के कुछ नेताओं ने ऑनलाइन चुनाव का विरोध किया था और वे ऑनलाइन के साथ मतपत्र से भी मतदान करने का विकल्प चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि एससीबीए हर साल कार्यकारी समिति के सदस्यों के चुनने के लिए मतदान कराता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIIMS health team advised to conduct election of lawyers body online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे