Corona Alert: एम्स में 35 वर्षीय नर्स कोरोना पॉजिटिव, 40 डॉक्टर-मेडिकल स्टॉफ सेल्फ क्वारंटाइन में

By निखिल वर्मा | Published: April 24, 2020 02:10 PM2020-04-24T14:10:01+5:302020-04-24T14:20:27+5:30

कोरोना वायरस से जंग में देश भर में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं.

aiims 35-year-old male nurse detected positive for coronavirus 40 healthcare staff are under self-quarantine | Corona Alert: एम्स में 35 वर्षीय नर्स कोरोना पॉजिटिव, 40 डॉक्टर-मेडिकल स्टॉफ सेल्फ क्वारंटाइन में

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपिछले हफ्ते दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थेभारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 23 हजार पार पहुंच गई है और 718 लोगों की मौत हुई है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में 35 वर्षीय मेल नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद एम्स के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के 40 डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ को सेल्फ क्वारंटान में चले गए हैं। यह जानकारी एम्स के अधिकारियों ने दी है। एम्स के अधिकारियों ने कहा है कि सेल्फ क्वारंटाइन का कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है। सभी मेडिकल कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट 5 दिन बाद किया जाएगा। सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई। वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की मौत भी हो गयी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 50 मृतकों में से 27 लोगों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी।

अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों की उम्र 50-59 वर्ष के बीच थी तथा 10 मृतकों की आयु 50 वर्ष से कम थी। नगर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार रात तक 2,248 और मृतकों की संख्या 48 थी। दो और लोगों की मौत के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक मरीज विदेश चला गया था। हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 23,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।

महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौतें

मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार शाम से अब तक कुल 32 मौतें हुई हैं, जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र में, नौ गुजरात में, तीन उत्तर प्रदेश में और दो-दो मौतें दिल्ली, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं। 718 मौतों में से, 283 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 112 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 24-24, तमिलनाडु में 20 और कर्नाटक में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं।

Web Title: aiims 35-year-old male nurse detected positive for coronavirus 40 healthcare staff are under self-quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे