अन्नाद्रमुक ने सांगठनिक चुनाव की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 2, 2021 14:50 IST2021-12-02T14:50:48+5:302021-12-02T14:50:48+5:30

AIADMK announces organizational polls | अन्नाद्रमुक ने सांगठनिक चुनाव की घोषणा की

अन्नाद्रमुक ने सांगठनिक चुनाव की घोषणा की

चेन्नई, दो दिसंबर अन्नाद्रमुक के दो वरिष्ठ नेताओं ओ. पन्नीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी के पदों के वर्तमान नेतृत्व ढांचे को मजबूत करने के लिए पार्टी के नियमों में फेरबदल करने एक दिन बाद पार्टी ने बृहस्पतिवार को, उक्त पदों के लिए अगले सप्ताह चुनाव कराने की घोषणा की।

पार्टी ने कहा कि इसी महीने स्थानीय स्तर पर दल के अन्य पदों के लिए भी चुनाव होंगे। वर्तमान में पन्नीरसेल्वम दल के समन्वयक हैं और पलानीस्वामी संयुक्त समन्वयक हैं। अन्नाद्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन दोनों पदों के लिए चुनाव पार्टी के नियमों के मुताबिक सात दिसंबर को होंगे।

नियमानुसार इन पदों के लिए हर पांच साल पर चुनाव होने चाहिए। पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन दोनों पदों के लिए नामांकन तीन और चार दिसंबर को भरा जा सकता है।

नामांकन की पांच दिसंबर को जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख छह दिसंबर है। विज्ञप्ति के अनुसार, सात दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना तथा नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK announces organizational polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे