अहमदाबाद: जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी रथ यात्रा

By भाषा | Published: June 22, 2020 05:14 AM2020-06-22T05:14:45+5:302020-06-22T05:14:45+5:30

भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, महंत दिलीप दासजी महाराज ने रविवार को कहा कि 143वीं रथ यात्रा उसके सामान्य मार्ग पर नहीं निकाली जाएगी।

Ahmedabad: Rath Yatra will be carried out within the Jagannath temple complex | अहमदाबाद: जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी रथ यात्रा

ओडिशा में निकलने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

Highlightsकोरोना वायरस के चलते इसी महीने 8 जून को धार्मिक स्थल खोले गए हैं जबकि भीड़ की इजाजत नहीं हैभारत में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ रह रहे हैं, ऐसे में सभी सरकारें सतर्कता से काम कर रही हैं

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जुलूस निकालने पर गुजरात हाईकोर्ट की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के भीतर ही भगवान की रथयात्रा निकालने का फैसला किया है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरा के मद्देनजर गुजरात उच्च न्यायालय ने शनिवार शाम को 23 जून को निकाली जाने वाली रथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया। मुख्य पुजारी ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर, 143वीं रथयात्रा को छोटे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बड़े पैमाने पर रथयात्राा न निकालकर केवल मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी और और सभी अनुष्ठान विधिपूर्वक किए जाएंगे।’’ 

जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के अनुरोध पर अनुकूल कदम उठाए जाएंगे : ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि वह श्रद्धालुओं के एकत्रित हुए बगैर जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने के गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब के अनुरोध पर कानूनी रूप से ''अनुकूल कदम'' उठाएगी। उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के चलते इस साल यात्रा पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा वार्षिक रथ यात्रा पर गुरुवार को रोक लगाने के बाद राज्य सरकार इस मामले में दखल देने के लिये विभिन्न वर्गों के दबाव का सामना कर ही रही है। ओडिशा के कानून विभाग ने एक बयान में कहा, ''जब माननीय सुप्रीम कोर्ट में 2020 की रिट याचिका संख्या 571 सुनवाई के लिये आएगी तो राज्य सरकार गजपति महाराज के अनुरोध पर कानूनी रूप से अनुकूल कदम उठाएगी।''

Web Title: Ahmedabad: Rath Yatra will be carried out within the Jagannath temple complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात