मुंबईः एयरइंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 131 यात्री
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 20, 2018 23:15 IST2018-06-20T23:04:58+5:302018-06-20T23:15:55+5:30
समाचारा एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग को लेकर 8:15 पर घोषणा की गई, जिसके बाद उसे मुंबई एयरपोर्ट पर 8:36 मिनट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।

मुंबईः एयरइंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 131 यात्री
मुंबई, 20 जूनः एयरइंडिया की एक फ्लाइट में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई एयरपोर्ट पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। दरअसल, एयरइंडिया की अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट एआई 985 की हाइड्रोलिक फेलियर के चलते की आपात लैंडिंग कराई गई है।
समाचारा एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग को लेकर 8:15 पर घोषणा की गई, जिसके बाद उसे मुंबई एयरपोर्ट पर 8:36 मिनट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
Ahmedabad-Mumbai Air India flight AI 985 landed safely at 2036 hours. Full emergency was declared for the flight at 2015 hours due to hydraulic failure. https://t.co/1ejJAEQ3Kh
— ANI (@ANI) June 20, 2018
बताया जा रहा है कि फ्लाइट ने बुधवार को अहमदाबाद से शाम 7:30 बजे उड़ान भरी थी, जिसमें 131 यात्री सवार थे। वहीं, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलटों को पता लगा कि प्लेन के हाइड्रोलिक फेल हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से संपर्क किया और आपातकाल लैंडिंग कराने के लिए कहा, जिसके बाद 8 बजकर 36 मिनट पर आपात लैंडिंग करवाई गई।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसी ही पायलट ने विमान की आपात लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा वैसे ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एयरपोर्ट प्रशसान आपात लैंडिंग करवाने से पहले रन-वे पर दमकल की गाड़िया और एंबुलेंस तैनात कर दिए थे। इसके बाद विमान की लैंडिंग करवाई गई।
सबसे बड़ी बात यह है कि विमान में हाइड्रोलिक फेलियर की बात पता चलते ही पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तत्काल प्रभाव से आपात लैंडिंग करवाने के लिए संपर्क साधा, जिसकी वजह से सुरक्षित सभी यात्रियों को पहुंचाया गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।