अगस्ता वेस्टलैंड केस के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली HC में दिया था कोरोना और उम्र का हवाला

By स्वाति सिंह | Updated: April 7, 2020 14:59 IST2020-04-07T11:32:06+5:302020-04-07T14:59:02+5:30

26 मार्च को मिशेल ने तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने की आशंका व्यक्त करते हुये अंतरिम जमानत के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। क्रिश्चियन मिशेल ने अपनी उम्र के साथ गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुये कहा है कि यह जेल की वर्तमान हालत के अनुरूप नहीं है। 

AgustaWestland scam case: Delhi High Court dismisses Interim Bail plea of Christian Michel, sought grounds age ande corona | अगस्ता वेस्टलैंड केस के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली HC में दिया था कोरोना और उम्र का हवाला

क्रिश्चियन मिशेल उन तीन कथित बिचौलियों में शामिल है जिनके मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही है।

Highlightsदिल्ली HC ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की अंतरिम जमानत याचिका रद्द कर दी है।मिशेल ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के संबंध में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा होने के आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए कहा कि मिशेल की ये आशंकाएं निराधार हैं कि उसकी अधिक आयु और जेल में अत्यधिक कैदी होने के कारण उसे कोविड-19 संक्रमण का खतरा है।

जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने इस अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया था। 59 वर्षीय मिशेल ने दावा किया था कि उसका स्वास्थ्य दुरुस्त नहीं है और वह कोविड-19 संक्रमण के खतरे से निपटने में सक्षम नहीं है। उसने कहा था कि यदि वह संक्रमित हो जाता है तो यह उसके लिए घातक हो सकता है क्योंकि वह पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित है।

इस हेलीकाप्टर सौदे के सिलसिले में क्रिश्चियन मिशेल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 दिसंबर, 2018 को गिरफ्तार किया था। वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे के सिलसिले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने मामले दर्ज किए हैं।

Web Title: AgustaWestland scam case: Delhi High Court dismisses Interim Bail plea of Christian Michel, sought grounds age ande corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे