कृषि मंत्री शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
By भाषा | Updated: April 11, 2021 20:26 IST2021-04-11T20:26:32+5:302021-04-11T20:26:32+5:30

कृषि मंत्री शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
लखनऊ, 11 अप्रैल उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं।
शाही ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "मेरे सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज मैंने अपना टेस्ट (जांच) कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और खुद को आइसोलेट (पृथक-वास) कर लिया है।’’
शाही ने इसी ट्वीट में कहा, "मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन (पृथक-वास) में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट (जांच) जरूर कराएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।