लाइव न्यूज़ :

कृषि कानून : न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति ने राज्य सरकार और निजी मंडी संचालकों के साथ परामर्श किया

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:25 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच फरवरी उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य विपणन बोर्डों के प्रमुखों, निजी मंडी संचालकों और केरल सहित 10 राज्यों के फूड पार्कों के प्रतिनिधियों के साथ विवादास्पद नये कृषि कानूनों पर परामर्श किये हैं।

समिति द्वारा अब तक की गई यह पांचवी बैठक थी। तीन सदस्यीय समिति ऑनलाइन और शारीरिक उपस्थिति के साथ, दोनों ही माध्यमों से हितधारकों के साथ परामर्श कर रही है।

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से अधिक समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

समिति ने एक बयान में कहा कि उसने विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य विपणन बोर्डों के प्रबंधन निदेशकों, प्रशासकों, निदेशकों, निजी मंडी संचालकों और फूड पार्कों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत रूप से ‘व्यक्तिगत स्तर पर’ चर्चा की है।

ये अधिकारी 10 राज्यों से थे, जिनमें गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि समिति के सदस्यों ने बैठकों में शामिल होने वालों से तीनों नये कृषि कानूनों पर अपने विचार प्रकट करने का अनुरोध किया। ‘‘सभी हितधारकों ने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिये...। ’’

तीन और चार फरवरी को हुई पिछली बैठकों को लेकर समिति ने कहा कि इनमें, ‘‘कुछ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से बैठक में हिस्सा लिया।’’

समिति ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 32 किसान संगठनों और पश्चिम बंगाल सहित नौ राज्यों के कृषि उत्पादक संगठनों के साथ भी विस्तृत चर्चा की है।

अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने तीनों विवादास्पद कानूनों के क्रियान्वयन पर दो महीने की रोक लगा दी है और समिति को संबद्ध हितधारकों के साथ परामर्श के बाद दो महीनों के अंदर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार2026 में ईपीएफओ 3.0 संस्करण लाने की योजना, 5 साल बाद लंबी प्रतीक्षा के बाद 4 श्रम संहिता लागू, जानें फायदे

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Box Office: 20वें दिन धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, कमाए इतने करोड़

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

क्राइम अलर्टUP: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर में शिक्षक की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

विश्वBangladesh Protest: 17 साल बाद लंदन से ढाका लौटे बीएनपी कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, लाखों समर्थक पहुंचे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, 20,000 पुलिसकर्मी तैनात

भारतबृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनावः बीएमसी का वार्षिक बजट 74,000 करोड़ रुपये, 20 साल बाद मिले ठाकरे बंधु?, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा-मराठी मतों में विभाजन को रोकेंगे

भारतKarnataka: स्लीपर बस की लॉरी से टक्कर, बस में लगी भीषण आग में 10 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया शोक

भारतहाथ जोड़े चर्च में प्रार्थना करते पीएम मोदी, क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के चर्च प्रार्थना सभा में हुए शामिल

भारतभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीः सौम्य स्वभाव से बन गए थे सर्वमान्य नेता