ताजमहल का दीदार करना महंगा हो सकता है, जानें क्या होंगे नए रेट, अभी क्या है शुल्क...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2021 14:20 IST2021-03-12T14:18:54+5:302021-03-12T14:20:19+5:30

ताजमहल में अभी भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है।

agra tajmahal ticket increased indian 80 foreign tourist 12o0 april uttar pradesh ada | ताजमहल का दीदार करना महंगा हो सकता है, जानें क्या होंगे नए रेट, अभी क्या है शुल्क...

यही नहीं अब मुख्य गुबंद पर जाने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को 400 रुपये खर्च करने होंगे। (file photo)

Highlightsशाहजहां-मुमताज की कब्र देखने के लिए पर्यटकों को मुख्य गुंबद में जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है। एडीए के प्रस्ताव पर मुहर के बाद ताजमहल का प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए 30 रुपये बढ़कर 80 रुपये हो जाएगा। विदेशियों के लिए 1100 रुपये बढ़कर 1200 हो जाएगा।

आगराः कोरोना के कारण आने वाले दिनों में ताजमहल का दीदार करना महंगा हो जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में ताजमहल के टिकट मूल्य के लंबित प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार, प्राधिकरण ने ताजमहल की पथकर निधि बढ़ाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिससे शासन द्वारा प्रस्ताव पास होने पर आगामी एक अप्रैल से ताजमहल की टिकट दर बढ़ सकती है। मालूम हो कि ताजमहल में अभी भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है।

वहीं, शाहजहां-मुमताज की कब्र देखने के लिए पर्यटकों को मुख्य गुंबद में जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है। एडीए के प्रस्ताव पर मुहर के बाद ताजमहल का प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए 30 रुपये बढ़कर 80 रुपये जबकि विदेशियों के लिए 1100 रुपये बढ़कर 1200 हो जाएगा। यही नहीं अब मुख्य गुबंद पर जाने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को 400 रुपये खर्च करने होंगे। शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद ही ये दरें बढ़ाई जाएंगी। 

ताजमहल में शाहजहां का तीन दिनी उर्स शुरू

मुगल बादशाह शाहजहां का 366 वां उर्स ताजमहल में शुरू हो गया। अपराह्न में गुस्ल की रस्म हुई। तीन दिवसीय उर्स में पर्यटकों को तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने का अवसर मिलेगा। उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को ताजमहल खुला रहेगा। इस दौरान पर्यटकों को ताजमहल में उर्स के पहले और दूसरे दिन बुधवार-बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे से निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

इस्लामिक कैलेंडर के तहत होने वाले उर्स का आयोजन दस से 12 मार्च तक किया जा रहा है। इस संबंध में खुद्दाम ए रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शाहजहां की कब्र पर संदल चढ़ाया जाएगा और तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह से शाम तक हाथ के पंखे और चादरपोशी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा 1331 मीटर सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। इनके अलावा अन्य छोटी-बड़ी चादर कब्र पर चढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में ताजमहल प्रभारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि उर्स के पहले और दूसरे दिन दोपहर दो बजे से ताजमहल में सभी को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को ताजमहल खुला रहेगा और उस दिन पूरे दिन प्रवेश निशुल्क रहेगा।

Web Title: agra tajmahal ticket increased indian 80 foreign tourist 12o0 april uttar pradesh ada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे