Taj mahal: कोविड को लेकर यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टेस्टिंग पर्यटकों को एंट्री नहीं

By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2022 09:06 AM2022-12-23T09:06:00+5:302022-12-23T09:19:11+5:30

आगरा में ताजमहल देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

agra Taj Mahal on Covid 19 alert no entry for tourists without testing | Taj mahal: कोविड को लेकर यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टेस्टिंग पर्यटकों को एंट्री नहीं

Taj mahal: कोविड को लेकर यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टेस्टिंग पर्यटकों को एंट्री नहीं

Highlightsजिला स्वास्थ्य के सूचना अधिकारी ने बताया कि ताजमहल आने वाले पर्यटकों को कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। सूचना अधिकारी ने कहा, अब सभी आगंतुकों के लिए परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।

आगरा: चीन और अन्य देशों में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक आगरा स्थित ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है। जिला स्वास्थ्य के सूचना अधिकारी ने बताया कि ताजमहल आने वाले पर्यटकों को कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। बिना जांच ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री नहीं होगी। 

गौरतलब है कि आगरा में ताजमहल देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी (आगरा) अनिल सत्संगी ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है। जैसा कि अलर्ट जारी है अब सभी आगंतुकों के लिए परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।"

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मांडविया ने भारत की तैयारियों पर बृहस्पतिवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया।

Web Title: agra Taj Mahal on Covid 19 alert no entry for tourists without testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे