मथुरा में जांच के लिए पहुंची आगरा पुलिस टीम को बनाया बंधक, 11 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 23, 2021 02:24 IST2021-09-23T02:24:43+5:302021-09-23T02:24:43+5:30

Agra police team reached for investigation in Mathura, held hostage, 11 arrested | मथुरा में जांच के लिए पहुंची आगरा पुलिस टीम को बनाया बंधक, 11 गिरफ्तार

मथुरा में जांच के लिए पहुंची आगरा पुलिस टीम को बनाया बंधक, 11 गिरफ्तार

मथुरा, 22 सितम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार देर रात फर्जी कागजात तैयार कर अपराध के एक मामले की जांच के लिए वृन्दावन पहुंची आगरा साइबर शाखा की टीम को अभियुक्तों द्वारा बंधक बनाकर मारने-पीटने का मामला सामने आया है।

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात फर्जी कागजात तैयार कर अपराध करने के एक मामले की जांच के लिए आगरा साइबर शाखा के उपनिरीक्षक चेतन भारद्वाज के साथ कांस्टेबल प्रिंस व परवेज सुनरख मार्ग स्थित षट शिखर मंदिर के पास एक मकान में पहुंचे थे। तभी मकान से सटे एक खाली प्लॉट पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने सादा कपड़ों में आये पुलिसकर्मियों को दबोच लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से असलहे भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनमें से एक पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra police team reached for investigation in Mathura, held hostage, 11 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे