आगरा: युवती ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, इलाज के दौरान मौत

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:44 IST2021-03-25T22:44:27+5:302021-03-25T22:44:27+5:30

Agra: Girl throws acid on lover, dies during treatment | आगरा: युवती ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, इलाज के दौरान मौत

आगरा: युवती ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, इलाज के दौरान मौत

आगरा, 25 मार्च उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना हरीपर्वत के अंतर्गत बृहस्पतिवार को एक युवती ने कथित तौर पर अपने प्रेमी पर तेजाब फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि मृतक देवेंद्र और आरोपी सोनम लंबे समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और देवेंद्र की शादी तय हो जाने पर आरोपी उससे नाराज थी।

सोनम ने युवक को पंखा ठीक करने के नाम पर घर बुलाया था, जहां उस पर तेजाब फेंक दिया।

आगरा के पुलिस अधीक्षक रोहन बोत्रे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा की एक पैथोलॉजी लैब में सहायक के तौर पर काम करने वाले देवेंद्र को जली अवस्था मे सिकंदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गयी। मृतक मूल रूप से कासंगज का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवती आगरा के एक निजी अस्पताल में नर्स है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूलरूप से इटावा की रहने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि युवती को भी जलने से चोट आई है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Girl throws acid on lover, dies during treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे